कोरोना वायरस का प्रकोप अब हर तरफ बढ़ चला है .आम नागरिक के साथ अब बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी भी संक्रमित होने लगे हैं .
लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से महकमे मैं हड़कंप मच गया है .ताजा मामला जनपद बहराइच का है जहां फखरपुर थाने में तैनात दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं .
बताया जा रहा है कि 15 मई को श्रमिकों से भरा जो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उस दौरान घायल श्रमिकों को फखरपुर थाने पर तैनात तमाम पुलिसकर्मियों ने ट्रक से निकालकर अस्पताल तक भिजवाया था .
अस्पताल में जांच के दौरान कई श्रमिक कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे जिसके बाद मदद करने वाले पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी .
जाँच में 3 पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है बाकी अन्य दर्जनों पुलिसकर्मियों का सेम्पल जाँच के लिए भेज दिया गया है .