{ मनीष की रिपोर्ट }
जनपद बहराइच में पशु तस्करों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ जिसमें 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात बताई जा रही है।
वहीं मुठभेड़ के दौरान दो थानों की फोर्स ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले पशु तस्करी में लिप्त 5 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि रानीपुर इलाके में 4 दिन पूर्व प्रतिबंधित गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए थे जिसको देखने के बाद पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
इसी बीच मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जब तस्करों के गांव में छापेमारी शुरू की तो पशु तस्करों ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया जिसमें 2 पुलिस के जवान घायल हुए।
हालांकि मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस फोर्स ने कड़ी मसक्कत के बाद सभी पाँचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें जेल भेजने की कवायद सुरु कर दी गयी है।
ये सभी तस्कर प्रतिबंधित गो वंशो को काटकर बड़े पैमाने पर मांस बिक्री करते थे।