{ मनीष की रिपोर्ट }
जनपद बहराइच के मेडिकल कॉलेज में कोरोना के खौफ के बीच एक मासूम बच्चे की किलकारी गूंजी है।
अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बहुत ही सतर्कता के साथ कोरोना संक्रमित महिला का ऑपरेशन करके डिलीवरी करवाया गया है।
ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित और स्वस्थ बताया जा रहे हैं, हालांकि महिला जांच में कोरोना पॉजीटिव पाई गई है लिहाजा अब मासूम बच्चे का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि नम्रता श्रीवास्तव नाम की महिला 8 माह की गर्भवती थी जिसने डिलीवरी से पहले प्राइवेट लैब से कोविड-19 की जांच करवाई थी।
जांच में महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी जिसके बाद महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था।
डिलीवरी का टाइम पूरा होने पर महिला का सफल ऑपरेशन किया गया, इस दौरान महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया और माँ बेटा दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इस सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने एक दूसरे को बधाई दी है।