{ मनीष की रिपोर्ट }
नपद बहराइच के मेडिकल कॉलेज में बने क्वारन्टीन वार्ड से दो संदिग्धो के फरार होने के बाद हड़कम्प मच गया।
हालांकि संदिग्धों के फरार होने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने कड़ी मसक्कत कर कुछ ही देर में दोनों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसके बावजूद दोनों के फरार होने की सूचना पाकर घण्टों तक पुलिस के अधिकारी हलकान रहे।
बताया जा रहा है कि क्वॉरेंटाइन वार्ड में जैसे ही साफ सफाई करने के लिए अस्पताल के सफाई कर्मी अंदर घुसे तभी पहले से मौके की फिराक में बैठे दो कोरोना संदिग्ध अस्पताल कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए बाहर भागने लगे।
इसी बीच क्वारन्टीन वार्ड के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो संदिग्धो ने पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर हाथापाई की और मौका पाते ही फरार हो गए।
संदिग्धो के फरार होने की सूचना पाते ही अस्पताल प्रसासन में हड़कम्प मच गया और दोनों की तलाश की जाने लगी।
काफी देर की खोजबीन और पुलिस की कई टीमों की ततपरता के बाद आखिरकार दोनों संदिग्धो को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दुबारा कोरेण्टाइन वार्ड में जाने को लेकर संदिग्धों ने जमकर ड्रामा किया और एम्बुलेंस में बैठने को राजी नही थे।
आखिरकार पुलिस द्वारा की गई कड़ाई के बाद दोनों वापस अस्पताल लाये गए, एसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखने की कवायद सुरु कर दी गयी है।
बताया यह भी जा रहा है कि दोनों के भीतर कोरोना वायरस के काफी लक्षण दिखाई पड़ रहे थे जिसको लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था दोनों संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।