1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच: कोरोना संक्रमित मरीजों ने जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं

बहराइच: कोरोना संक्रमित मरीजों ने जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ मनीष की रिपोर्ट }

जनपद बहराइच में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं।

लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता चला जा रहा है। राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में जांच को भेजे गए सैंपल्स में 11 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।

ये सभी जरवल फखरपुर कैसरगंज और बलहा के निवासी बताये जा रहे हैं। ये सभी श्रमिक हैं जो मुम्बई से आये हैं जिन्हें अलग अलग आश्रय स्थलों पर क्वारन्टीन किया गया है।

11 मरीजो के पॉजीटिव मिलने के बाद जनपद में कुल मरीजों की संख्या 37 पहुँच चुकी है। हालांकि 11 मरीज रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं।

इन सभी मरीजों को चितौरा में बने L1 कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है जहां इनका उपचार किया जाएगा।

लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से जनपद बहराइच अब रेड जोन की तरफ बढ़ने लगा है जिसको लेकर अधिकारी खासा परेशान दिख रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...