{ मनीष शर्मा की रिपोर्ट }
जनपद बहराइच के दो निजी नर्सिंग होमों में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है।
केडिया हॉस्पिटल से गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि शायरा अस्पताल से हड्डी का इलाज कराने आई एक महिला पॉजीटिव पाई गई है।
निजी नर्सिंग होम में दो करोना पॉजीटिव के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अस्पतालों को सील करने की कवायद शुरू कर दी है।
दोनों पॉजिटिव महिलाओं में से एक शहरी क्षेत्र की एवं एक ग्रामीण क्षेत्र की बताई जा रही है, इन महिलाओं के पॉजिटिव होने के बाद अब स्वास्थ्य महकमा अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया हैं।
और यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों अस्पतालों में कितने मरीज भर्ती थे और उनसे कौन-कौन मिलने आया था, सभी की हिस्ट्री खंगालने के बाद सभी को कोरेण्टाइन करने की प्रक्रिया की जाएगी।