{ नितिन की रिपोर्ट }
खबर बागपत से है जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य के कोरोना पोजेटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ विभाग के अनुसार बीती देर रात 51 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई।
जिसमें से 48 रिपोर्ट नेगेटिव ओर 3 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। तीनो मरीज कस्बा बडौत के एक ही परिवार के बताए जा रहे है।
आपको बता दे, जनपद में अब तक 976 लोगो की सैंपलिंग की गई है जिसमे से 873 की रिपोर्ट आ चुकी है जबकि 103 लोगो की रिपोर्ट आनी बाकी है।
बागपत में कुल कोरोना पोजेटिव की संख्या 21 है जिसमें से 15 ठीक हो गए है और इस प्रकार बागपत में अब 6 एक्टिव मरीज बचे है।