1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बागपत: CAA को समर्थन में पदयात्रा, बीजेपी सांसद ने कहा-PFI ने फैलाई अफवाह

बागपत: CAA को समर्थन में पदयात्रा, बीजेपी सांसद ने कहा-PFI ने फैलाई अफवाह

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(बागपत से संवाददाता विपिन सौलंकी की रिपोर्ट)

बागपत जिले में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जन जागरण पदयात्रा निकाली है। जिसमे मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह और सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने सभा मे लोगों को संबोधित किया।  

बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने नागरिकता संशोधन पर कहा कि, लोगों को गुमराह करने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लोगों ने देश मे जगह – जगह पोस्टर भी चस्पा किए थे, और पश्चिमी यूपी के मेरठ जनपद में भी उन्होंने पोस्टर लगाए थे।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, पीएफआई द्वारा लगाए गए पोस्टर पर लिखा हुआ था कि, नागरिकता संशोधन कानून मुसलमानों की नागरिकता छीनने के लिए लाया गया है।

इसकी साथ कहा कि, प्रदेशों में जहां विपक्षी पार्टियों की सरकार है वहां वो लोग कह रहे है कि, हम कानून को नही मानेगे।बीजेपी सांसद ने कहा कि, किसी भी प्रदेश की सरकार नागरिकता नहीं दे सकती। ये अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को ही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...