यूपी के जिले बदायूं में एसडीएम सीपी सरोज और कोतवाल पंकज लवानिया ने नगर में रोस्टर के अुनसार दुकानें न खुलने पर दुकानदारों को नसीहत दी। वहीं, गलियों मे घूम-घूमकर दुकानों को चेक किया गया। पुलिस अपना काम सख्ती से कर रही हैं। जहां भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहें है वहा लोगों को चलान काट रहे हैं।
बतादें कि, जैसे ही गलियों में सायरन गूंजा, शटर बंद होने लगे। इसके बाद पुलिस ने दो बजे के बाद नगर में दुकानें बंद कराईं। इसके बाद चौकी इंजार्ज सुरेंद्र सिंह ने बिना मास्क लगाए घूम रहे बाइक सवारों का चालान काट दिया। एसडीएम ने कहा कि मास्क और शारीरिक दूरी पर पूरा जोर दिया जा रहा है।