1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदायूं : ट्रेन में सीट बुक कराने को स्टेशन पहुंच रहे लोग

बदायूं : ट्रेन में सीट बुक कराने को स्टेशन पहुंच रहे लोग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बदायूं : लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों के संचालन की जानकारी होने पर तमाम लोग रिजर्वेशन कराने को रेलवे स्टेशन पहुंचे लेकिन वहां टिकट घर पर ताला लगा होने की वजह से वापस लौट गए। शहर के प्राइवेट रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर देखा वह भी बंद मिले। जिसके चलते कई लोग ट्रेन में सीट बुक नहीं कर सके।

बतादें कि, मंगलवार से 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया है। जो नई दिल्ली से विभिन्न रुटों पर चलाई जा रही हैं लेकिन लोगों को लगा कि बदायूं से भी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। वह नहीं जानते थे कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है। टिकट बुक कराने पहुंचे युवक विक्रम सिंह ने बताया कि ट्रेन में सीट बुक कराने के लिए पहुंचे थे लेकिन रेलवे स्टेशन के बुकिग काउंटर पर ताला लगा था और बाहर प्राइवेट टिकट घर भी बंद था। रेलवे स्टेशन पर पूछताछ के लिए कम से कम एक कर्मचारी को तैनात करना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...