बदायूं : जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया कोरोना संदिग्ध युवक स्टाफ को चकमा देकर भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इसके साथ ही उसके घर पर भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
बुधवार को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव पनौटा का रहने वाला युवक जिला अस्पताल पहुंचा तो उसको तेज बुखार आ रहा था। जांच में उसके अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टरों ने उसको कोरोना वार्ड में भर्ती करने की तैयारी कर ली। उसको बताया गया कि सैंपलिग के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसको घर भेज दिया जाएगा। मगर, वह भर्ती होने को तैयार नहीं हो रहा था। किसी तरह से अस्पताल स्टाफ ने उसको भर्ती कराया जहां से वह देर शाम स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गया। जिला अस्पताल के स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। इसके अलावा कुंवरगांव पुलिस को निर्देश दिए गए कि वह कोरोना संदिग्ध के गांव में जाकर उसकी तलाश शुरू कर दे। फिलहाल देर रात तक पुलिस उसकी तलाश करती रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 44 सैंपल भेजे, 24 की रिपोर्ट निगेटिव