बदायूं में शुक्रवार की सुबह बेरीकेडिंग के बीच हुई है। आधा बदायूं बेरीकेडिंग में बंद कर दिया गया है। जिले में एक साथ 17 कामगार कोरोना संक्रमित निकलने के बाद जिला प्रशासन ने रातोंरात इलाका सील करा दिया है। शहर के मोहल्ला सोथा-घंटाघर में एक महिला कोरोना संक्रमित निकल आई है।
जिसकी वजह से सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने कोतवाल ओमकार सिंह के द्वारा आधा किलो मीटर का इलाका सील करा दिया है। जिसमें शहर का घंटाघर, सोथा, कोतवाली रोड़, चूनामंडी, मढ़ाई चौक, कबूलपुरा मार्ग, मथुरा चौक मार्ग इलाका सील कराया है। इधर बिसौली के गांव संग्रामपुर को सील कर दिया है, यहां सैनिटाइजेशन कराया है, एसडीएम सीपी सरोज ने संग्रामपुर, लक्षमीपुर, सिड़ौली, अकतरा को भी सील कराया है।
इसके अलावा जगत ब्लाक का कूपुरी गांव सहित आसपास के गांव भी सील कराए गए हैं। यहां फोर्स तैनात कर दी है और एसपी देहात डॉ. एसपी सिंह ने एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया के साथ निरीक्षण किया। जिले में एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित निकलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।