बदायूं : नोबेल कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्यकर्मी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। एक तरफ लोग अपने घरों में कोरोना वायरस से महफूज है तो वहीं, कोरोना वॉरियर्स अपनी जान को हथेली पर रखकर लोगों को महफूज रख रही है।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वास्थ्य विभाग 25 सदस्यीय कोरोना योद्धाओं की टीम का हौसला बढ़ाते हुए बरेली रवाना किया, जिसमें मेडिकल एवं पैरा मेडिकल टीम के डॉक्टर्स, लैब टैक्नीशियन एवं वार्ड ब्वॉय आदि शामिल रहे।
यह टीम बरेली जाकर जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अपनी सेवाएं देगी। रिकवर हुए मरीजों का बरेली से वापस आने के पश्चात 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। जिले में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वास्थ्य विभाग 25 सदस्यीय कोरोना योद्धाओं की टीम का हौसला बढ़ाते हुए बरेली रवाना किया।