बदायूं : सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रयागराज से 19 विद्यार्थी बदायूं पहुंचे। प्राइवेट बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह में थर्मल स्क्रीनिग, जलपान एवं भोजन कराकर छात्र-छात्राओं को घर भेजकर होम क्वारंटाइन कराया गया।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, इसके संपर्क में आने वाला व्यक्ति दूसरों को अपनी चपेट में ले लेता है। सुझाव दिए कि घर पहुंचकर स्वयं को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लें। परिवार के लोगों के साथ भी सावधानी बरतते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बात करें। इन 14 दिनों में विशेष प्रकार की सर्तकता बरती जाए। बुखार, छींक, सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या आए तो कंट्रोल रूम के नंबर 05832-266114 पर अवश्य अवगत कराएं, जिससे वक्त रहते उपचार प्रारंभ किया जा सके। सुझाव दिया कि मास्क लगाकर रहें, बार-बार हाथ धोते रहें। बेवजह मुंह, नाक, आंख न छूएं, लॉकडाउन का स्वयं भी पालन करें और दूसरों को भी इसका पालन करने के लिए कहें।