आजमगढ़ : शादियों के सीजन में हर तरफ बैंड, बाजा, बारात देखने को मिल रहे हैं। लेकिन यूपी के आजमगढ़ में एक ऐसे कारनामा हुआ जिसे सुन कर आप चौक ही जाएंगे।
10 दिसंबर को आजमगढ़ के रहने वाले इस युवक की शादी मऊ जिले में होनी तय हुई थी।
शादी की रात दुल्हे समेत पूरी बारात ने पूरा मऊ छान मारा लेकिन दुल्हन के घर का पता नहीं मिला। ना ही उसके परिवार की कोई जानकारी। मज़बूरी में बारात को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा।
आपको बता दें इसके बाद आक्रोशित बरातियों ने शादी की अगुवाई करने वाली महिला को बंधक बना लिया। युवक के पक्ष के लोगों ने महिला को बंधक बनाया तो पूरा मामला उजागर हुआ।
इस घटना की जानकारी जब कोतवाली तक हुई तो बेइज्जती के डर से कोई पक्ष लिखित कार्रवाई के लिए तैयार नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने सभी लोगों को छोड़ दिया।