1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. औरैया हादसा : पीएम ने जताया दुःख वही अखिलेश बोले, यह हादसा नहीं हत्या है

औरैया हादसा : पीएम ने जताया दुःख वही अखिलेश बोले, यह हादसा नहीं हत्या है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यूपी के औरैया जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर एक ढाबे के पास चाय पीने को रुकी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी।

हादसे में अब-तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 22 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत होने के कारण 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है।

इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है।

सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वहीं अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद अपने ट्वीट में कहा- उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर मुझे अवर्णनीय दुख है।

मैं घायलों के लिए दुआएं करता हूं। सब कुछ जानकर… सब कुछ देखकर भी… मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...