कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ते ही अस्पताल कम पढ़ने लगे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने अब कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने के लिए बदायूं बाईपास व सैदपुर में बने आसरा आवास में बेड व्यवस्था की है। डीएम ने इसकी शुरुआत करा दी है।
यहां आसरा आवास की बिल्डिंग 384 कक्ष की है, जिसमें 350 कक्ष कोरोना संक्रमित मरीजों को रखे जाएंगे। बाकी बाहर साइड के 34 कक्ष वहां ड्यूटी पर रखने वाले कर्मचारियों एवं व्यवस्थाओं पर रहेंगे। वहीं, सैदपुर के आसरा आवास में 200 कक्ष संक्रमित मरीजों को तैयार किया जाएगा। डीएम ने बताया कि कुल 550 संक्रमित मरीजों की व्यवस्थाएं हो रही हैं। शनिवार को सैदपुर और बदायूं दोनों आवासों पर तैयारियां चल रही हैं।