जौनपुर: जिले में रविवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही हड़कंप मच गया। संक्रमित करंजाकला विकास खंड के एक गांव का निवासी है। उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सामने आई है। संक्रमित ट्रक ड्राइवर है और जानकारी के अनुसार कई क्षेत्रों से यात्रा करते हुए आया था। अब जिले में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 9 हो गई है, इनमें पांच लोग ठीक हो चुके हैं।
बताते चलें कि कोरोना के खतरे से सहमे जौनपुर के लिए बृहस्पतिवार को राहत भरी खबर आई थी, क्योंकि पांचवां शख्स भी कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गया था।
जौनपुर में बाहर से आए 13 लोगों पर केस दर्ज।