1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत

मथुरा में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

जनपद में कोरोना पॉजिटिव एक और महिला की मौत हो गई। शनिवार की रात निजी अस्पताल में महिला ने दम तोड़ा। संक्रमित एक महिला की पूर्व में मौत हो चुकी है। उधर, रविवार की सुबह हॉटस्पॉट इलाके से 48 वर्षीय चांदी कारोबारी कोरोना पॉजिटिव निकला। इससे जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 29 हो गई है। 

शहर के भरतपुरगेट निवासी 55 वर्षीय रुखसाना को 16 अप्रैल को मथुरा के मिलिट्री अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया था। महिला कोरोना पॉजिटिव थी। 27 अप्रैल को तबियत बिगड़ने के बाद महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया। शनिवार को हालत बिगड़ने के बाद महिला को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां रात को उसकी मौत हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...