1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बांदा: निजी वाहन सहारा, बड़ी संख्या में आए प्रवासी

बांदा: निजी वाहन सहारा, बड़ी संख्या में आए प्रवासी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बांदा : महानगरों में फंसे लोगों के लिए सरकार भले ही रोडवेज व ट्रेनों की सुविधा मुहैया करा रही है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग पैदल व अन्य संसाधनों से अपने घर पहुंच रहे हैं। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें प्रशासन की ओर से कोई सुविधा मुहैया नहीं हो सकी।

मुंबई, सूरत, औरंगाबाद, हैदराबाद, जयपुर से बड़ी संख्या में लोग निजी बस, ट्रक, टेंपो व अन्य चारपहिया वाहनों के माध्यम में जिले में आ रहे हैं। इतना ही नहीं भूख प्यास से व्याकुल कई लोग औरंगाबाद से भी निजी बस कर बांदा पहुंचे। जिन्हें बस ने रोडवेज स्टैंड में उतार दिया। आगे का साधन न मिलने पर इन लोगों ने जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई। लेकिन कोई सुविधा नहीं मिली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...