-एएमयू में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने एसएसपी को पत्र लिखा था। पत्र में छात्रा ने कहा है कि वह सोशल मीडिया पर सिर्फ अपने विचार साझा करती है।
जिन पर कुछ लोग कमेंट करके विरोध करते हैं। नागरिकता संशोधन कानून सीएए, एनआरसी के समर्थन में भी छात्रा ने पोस्ट डाली थी तो भी उन्हें अभद्र मैसेज भेजे गए। फरवरी में भी छात्रा ने कॉलेज में घुसे बाहरी युवकों को लेकर पोस्ट किया था।
जिसमें लिखा था कि कई विश्वविद्यालय की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास किया जा रहा है। अब भारतीय शिक्षा ऐसी हो गई है, कि जो हमें स्वयं को ढककर रखने का ही पाठ पढ़ा रही है। इस पोस्ट पर अभद्र टिप्पणियां की गई।
एक छात्र ने लॉकडाउन खुलते ही पीतल का हिजाब (बुर्क़ा) पहनाने तक की धमकी दे डाली। एसपी क्राइम ने सीओ तृतीय को जांच के आदेश दिए हैं।
सीओ ने बताया कि सिविल लाइन थाने में एएमयू के बीआर्क के छात्र राहबर दानिश के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।