अमेठी : धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किसानों के ऐलान के बाद सुबह से ही अमेठी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जहां किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस की सक्रियता बनी हुई थी। और धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर गौरीगंज ले जाया गया।
टोल प्लाजा का काम सुचारू रूप से चलता रहा। वही किसानों की काले कानून को लेकर मांग है कि सरकार 3 काले कानून जो लेकर आई है उसे वापस करें और अमेठी को टोल टैक्स फ्री किया जाए।
आगरा-अलीगढ़ के प्लाजाओं पर विशेष सुरक्षा
आगरा पुलिस-प्रशासन ने टाल प्लाजाओं और हाईवे की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। ताजनगरी में पांच टोल आते हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली टोला, लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद टोल, इनर रिंग रोड टोल, जयपुर हाईवे पर कौरई टोल और ग्वालियर हाईवे पर सैंया टोल प्लाजा पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
टोला प्लाजा जिन थाना क्षेत्रों में आते हैं। वहां रिजर्व में पुलिस फोर्स रखा गया है। प्रत्येक टोल प्लाजा पर एक मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी की ड्यूटी रहेगी। अलीगढ़ में गभाना और मडराक टोल हैं।
शुक्रवार को एसएसपी मुनिराज जी ने गभाना टाल का निरीक्षण कर आरएएफ और पीएसी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी रहेगी। एसएसपी ने कहा कि टोल पूरी नजर बनी रहेगी।