1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में रेड और कंटेनमेंट जोन के बाहर खुलेंगी सभी फैक्ट्री व दुकानें

यूपी में रेड और कंटेनमेंट जोन के बाहर खुलेंगी सभी फैक्ट्री व दुकानें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पूरे देश में लॉकडाउन को चौथे चरण के रूप में 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान किन-किन गतिविधियों को छूट दी जाएगी, इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा रविवार को ही गाइडलाइन जारी कर दी गई।

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां के लिए दिशा-निर्देश जारी करने से पहले प्रदेश के हालात की समीक्षा का फैसला किया। जिस तरह केंद्र सरकार को लॉकडाउन-4 संबंधी सुझाव भेजने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ बैठक की थी, उसी तरह सोमवार शाम को अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के साथ बैठक की। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक केंद्र की गाइडलाइन पर चर्चा करते हुए सुझाव मांगे कि उत्तर प्रदेश में किस तरह से आगे बढ़ा जाए।

मंत्रियों ने विभिन्न जिलों की स्थिति पर बात करते हुए कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के साथ ही जनता की सहूलियत और आर्थिक गतिविधियों को राहत देने का सुझाव बहुमत में दिया।

बैठक में शामिल रहे एक मंत्री ने बताया कि रेड और कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी फैक्ट्री और हर प्रकार की दुकानों को खोलने पर सहमति बनी। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...