अलीगढ़: जिले कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम नहीं हो रही है। अब गुरुवार को तीन ओर पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक 32 साल का युवक हॉटस्पॉट क्षेत्र उस्मान पाड़ा का है । रैंडम चेकिंग के दौरान इसका सैंपल लिया गया था। अभी शाम तक 60 सैम्पल की रिपोर्ट ओर आनी है। अलीगढ़ में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।
इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देशभर में चल रहे लॉकडाउन के तहत एएमयू छात्रों को घर भेजने की जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने शासन से राय मांगी है।