{अलीगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट }
अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी महोदय द्वारा होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग ली गयी ,जिसमें होली पर विगत घटित घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं मुचलकों से पाबन्द कराने, असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने।
वही संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर नागरिकों से सम्पर्क करने,विवादित स्थलों पर भ्रमण करने , जुलूसों की वीडियोग्राफी कराने, वाटसएप्प/फेसबुक आदि साइटों पर आने वाले साम्प्रदायिक एवं माहौल बिगाड़ने वाले कमेन्ट्स पर तत्काल प्रभावी वैधानिक कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा पुलिस अधीक्षक यातायात अजीजुल हक, पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गभाना शुभम पटेल, सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहें।