{ मुकेश की रिपोर्ट }
जो लोग लगातार पलायन कर रहे हैं उनको प्रशासन बॉर्डर पर हाईवे के किनारे रुकवा कर उनको शेल्टर होम में भेज रहा है।
इन शेल्टर होम में भेजने के बाद इन मजदूरों व् उनके परिवारों को बसों के द्वारा उनके गंतव्य स्थान तक भेजे जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
कल रात जब कुछ मजदूरों को ऐसे ही प्रशासन एक शेल्टर होम में भेजा तो उसके बारे में नगर निगम को सूचना मिली। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल टीम के साथ दूध की बोतल,केले बिस्कुट, खाने के पैकेट इत्यादि चीजें लेकर पहुंच गए।
खुद सत्य प्रकाश पटेल ने सभी बच्चों को दूध की बोतल देकर उनका पेट भरने का इंतजाम किया।
छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे दूध की बोतलें पाकर खिल उठे, दिल्ली से चलकर मजदूर जा रहे थे पैदल बिहार।