1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ः क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूर की हुई मौत

अलीगढ़ः क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूर की हुई मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लोधा क्षेत्र के खैर रोड स्थित आईटीएम कालेज में क्वारंटीन सेंटर में अहमदाबाद से लौटे इगलास के प्रवासी मजदूर की बृहस्पतिवार रात को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मजदूर की मौत पर क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों ने व्यवस्थाएं लचर होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीएसी-पुलिस नै जैसे-तैसे मामला संभाला।

बतादें कि, सुबह सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने भूख से मौत होने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण का खुलासा होने के इंतजार में है।

आपको बताते चलें कि, क्वारंटीन सेंटर में साथ रह रहे लोगों ने भी विनोद की तबीयत को देखते हुए डाक्टरों को बुलाने की गुजारिश की थी। मगर, वहां कोई नहीं पहुंचा। शुक्रवार सुबह विनोद मृत हालत में मिला। इससे गुस्साए लोगों न हंगामा काट दिया। वहीं, परिवार वालों ने बताया कि उन्हें मालूम हुआ है कि विनोद की छाती में तेज दर्द उठा था। उसने पहले खुद से जाकर डाक्टर को बुलाने की मांग की थी। इसके बाद साथ के लोगों डाक्टर की मांग की। मगर, किसी की एक न सुनी गई। इस पर विनोद असहनीय दर्द बढ़ते जाने के कारण आत्महत्या की बात कहते हुए अपने कमरे में चला गया। यहां वह अपने बिस्तर पर लेट गया और रात में किसी समय मौत हो गई। बाकी मामले में जांच कराई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...