यूपी के जिले अलीगढ़ में लोग हाथों में बाल्टी लिए महिलाएं लंबी कतार में लगी है। बतादें कि, गृहस्वामी सबमर्सिबल के पाइप से एक-एक कर सभी की बाल्टियां भर रहा था। 30 मिनट बाद इन महिलाओं को भी पानी मिला और लौट गईं। पानी की खातिर ये एक दिन के लिए नहीं आई हैं, पिछले 15 दिन से इन लोगों की जिंदगी पानी पर सिमट कर रह गई है।
225 एमएलडी पानी की डिमांड
बतादें कि, 13 लाख की आबादी वाले शहर में 225 एमएलडी पानी की डिमांड है। आपूर्ति के लिए 140 नलकूप, 65 हजार पेयजल कनेक्शन, 4300 हैंडपंप हैं। इसके बावजूद 125 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है।