देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से एएमयू हॉस्टल में रह रहे 1800 छात्र अपने घर नहीं जा पा रहे। कोरोना से सुरक्षा को लेकर एएमयू इंतजामिया बेहद चिंतित था। इसको लेकर डीएम ने शासन को जानकारी दी। बतादें कि, शासन ने गंभीरता से लेते हुए एएमयू छात्रों को घर भेजने के लिए व्यवस्था कर दी। शुक्रवार को छात्र 600 रोडवेज बसों द्वारा अपने घरों को रवाना हो गए। इनमें बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, देवबंद, कानपुर, फतेहपुर आदि जिलों छात्र शामिल हैं।
लॉकडाउन में एएमयू के हॉस्टल में रह रहे छात्र शुक्रवार को दोपहर बाद रवाना हो गए। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने जिला प्रशासन से अनुमति ली है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 1800 छात्र-छात्राओं को घर तक भेजने के लिए रोडवेज बसों का इंतजाम किया गया है। तीन दिन के अंदर छात्रों को घर भेज दिया जाएगा।