1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Aligarh: लॉकडाउन-3 में आक्रामक बना कोरोना, जानिए वजह

Aligarh: लॉकडाउन-3 में आक्रामक बना कोरोना, जानिए वजह

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अलीगढ़: कोरोना से जंग लंबी जरूर है, पर जीत मुश्किल नहीं। पर, थोड़ी सी भी चूक खतरा बढ़ा सकती है। लापरवाही के चलते ही अलीगढ़ में तीसरे लॉकडाउन के दौरान कोरोना आक्रामक नजर आ रहा है। पिछले 10 दिन में 23 संक्रमित मिल चुके हैं और चार की जान जा चुकी है।

अब तक कुल 66 संक्रमित मिले हैं और पांच की जान गई है। पहले लॉकडाउन में बचाव के लिए घरों में रुकना बेहतर समझा। परिणाम यह रहा कि मात्र एक संक्रमित मिला था। दूसरे लॉकडाउन में भी जमातियों से कुछ खास इलाकों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी। लेकिन तीसरे लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाजारों में बाजारों में भीड़ लग गई। ऐसे में कोरोना से बचाव के उपायों के साथ जीने की आदत डालनी होगी। ताकि शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना को मात दे सकें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...