अलीगढ़ : शहर के उद्यमियों से सांसद सतीश गौतम ने उद्योग खोलने के लिए प्रेरित करते हुए हर समस्या के निदान का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि उद्यमी बेखौफ होकर अपनी फैक्ट्रियां खोलें। बेवजह किसी भी तरह का आरोप ताला-हार्डवेयर कारोबारी पर नहीं लगने दिया जाएगा।
80 फीसद कामगारों के साथ खोलें फैक्ट्री
महानगर के उद्यमियों से जूम मीटिंग करते हुए सांसद ने कहा कि उद्यमी 80 फीसद कामगारों के साथ अपनी फैक्ट्री खोलें। संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी रखें। उन्होंने डीएम के साथ हुई जनप्रतिनिधियों की बैठक की जानकारी भी सांझा की। कहा, सभी यूनिटों को निशुल्क सैनिटाइजर किया जा रहा है। किसी उद्यमी को अगर कोई अफसर परेशान करता है तो बताएं।