अलीगढ़ : हॉटस्पॉट क्षेत्र में रोजेदारों को न तो दूध मिल रहा, न ही अन्य खाद्य सामग्री। फलों से लेकर अन्य खाद्य सामग्री का भी टोटा है। वहीं, होम डिलीवरी के लिए जिन 35 दुकानदारों को चिह्नित किया गया था, जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी के लिए उनके कर्मचारियों को प्रशासन ने वाहन पास ही जारी नहीं किए।
जूनियर डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद धौर्रामाफी को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था। यहां 24 अप्रैल को होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई, ताकि रोजेदारों के लिए खाद्य वस्तुओं की कमी न रहे।
सोमवार को 10वां रोजा है। रोजेदार लॉकडाउन का पालन कर घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं। संक्रमण के बढ़ रहे मरीजों ने चिंता बढ़ा दी है। डीएम ने रेड जोन में किसी प्रकार की ढील से इन्कार किया है।