सीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश के मामले में सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वर्तमान योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
आपको बता दे कि अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने शुक्रवार शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के गेट नंबर 3 के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी।
स मामले में अमेठी में MIM जिला अध्यक्ष कदीर खान, अमेठी कांग्रेस के नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है। पुलिस ने आसमां और कदीर खान को गिरफ्तार भी कर लिया है।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आत्मदाह की घटना पर ट्विट किया है। उन्होंने लिखा कि, लोकभवन के सामने 2 महिलाओं द्वारा आत्मदाह की घटना, सोती हुई सरकार को जगाने के लिए क्या काफ़ी नहीं है !
आगे उन्होंने लिखा कि या फिर असंवेदनशील सरकार व मुख्यमंत्री जी किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। क्या उप्र में सरकार नाम की कोई चीज़ है।
बताते चले, अमेठी की रहने वाली पीड़ित महिला गुड़िया ने अपनी बेटी के साथ लोक भवन के बाहर अचानक अपने आप को आग लगा ली थी और इस दौरान मां 80% जल गई जबकि उसकी बेटी 40% जल गई।