समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान फिर एक बार प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन प्रदेश में सपा सरकार द्वारा के किए गए विकासकार्यों को छुपा नहीं सकती है।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी के लोग दिल बहलाने के लिए सपा सरकार के कामों को कब तक अपना काम बताते रहेंगे? साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी चाहे कितनी भी साजिश कर ले लेकिन सच्चाई से राज्य की जनता अवगत है। इसलिए वह सपा को हर हाल में साल 2022 में सत्ता में लाएगी।
अखिलेश ने कहा कि, देश की अर्थ व्यवस्था तो सुधरी नहीं, मंहगाई चरम पर पहुंच गई है। बीजेपी की सरकारों में संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है। फिजूल के मुद्दों में उलझाए रखकर बीजेपी सरकार समय की बर्बादी करने में लगी हुई है।
वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के बहाने समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, नागरिकों की आजादी को नियंत्रित कर अंकुश लगाना मौलिक अधिकारों का हनन है।