समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामलाल राही, पूर्वमंत्री चौधरी लक्ष्मण सिंह और स्वतंत्र पत्रकार आशीष बाजपेयी ‘आशू‘ की ताई देवेश्वरी बाजपेयी के निधन पर हार्दिक शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।
पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री रामलाल राही (86वर्ष) चार बार सांसद और दो बार विधायक रहे थे। गुरूवार को सायं 04:30 बजे जिला अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व मंत्री चौधरी लक्ष्मण सिंह का मुजफ्फरनगर में निधन हुआ।
स्वतंत्र पत्रकार आशीष बाजपेयी ‘आशू‘ की ताई देवेश्वरी बाजपेयी (80 वर्ष) का गोमतीनगर स्थित अस्पताल में निधन हो गया।