1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, पहले फेज के उम्‍मीदवारों की लिस्ट पर होगी चर्चा

शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, पहले फेज के उम्‍मीदवारों की लिस्ट पर होगी चर्चा

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को समाजवादी पार्टी की बड़ी बैठक आज दोपहर लखनऊ में होने जा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शीट शेयरिंग के लिए ये बैठक बुलाई है। बैठक से पहले प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य के साथ अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे। बताया जा रहा है कि बैठक में आरएलडी को छोड़कर सपा की सभी सहयोगी दल मौजूद रहेंगी।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट- धीरज मिश्रा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जारी उठा-पटक के बीच शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, चाचा शिवपाल लखनऊ में अखिलेश से मिलने उनके आवास पर गए हैं।

UP Assembly Election 2022 (उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022): उत्तर प्रदेश में पहले तीन चरण के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक की। 160 सीटों के लिए स्टेट इलेक्शन कमिटी ने केंद्रीय नेतृत्व को संभावित उम्मीदवारों के नाम भेजे हैं। सूत्रों के मुताबिक हर सीट के लिए दो से तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम सुझाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप ने प्रत्याशियों की एक संभावित सूची भी तैयार की है। बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल संतोष, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इनमें से कुछ नेता मीटिंग से वर्चुअली जुड़े।

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को समाजवादी पार्टी की बड़ी बैठक आज दोपहर लखनऊ में होने जा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शीट शेयरिंग के लिए ये बैठक बुलाई है। बैठक से पहले प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य के साथ अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे। बताया जा रहा है कि बैठक में आरएलडी को छोड़कर सपा की सभी सहयोगी दल मौजूद रहेंगी।

बता दें कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा था कि उन्होंने मान लिया है कि अखिलेश यादव ही सपा के ‘नए नेताजी’ हैं। इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद ही सपा और प्रसपा के बीच सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे बस ये चाहते हैं कि उनकी पार्टी के जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट मिल जाए।

बात दरअसल, 2018 में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से मनमुटाव के बाद सपा से अलग होकर नई राजनीतिक पार्टी प्रसपा का गठन किया था। शिवपाल इससे पहले मुलायम सिंह यादव को ही सपा का नेताजी बताते रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर शिवपाल यादव ने अपने खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, हां मैंने मान लिया है कि सपा के नए नेताजी अखिलेश यादव ही हैं, मैं चाहता हूं कि वे मुख्यमंत्री बनें। शिवपाल यादव ने कहा, मैंने ही उन्हें ट्रेनिंग दी है। लेकिन अब वे परफेक्ट हो गए हैं।

शिवपाल यादव ने कहा, हमने पुरानी बातों को खत्म कर दिया गया। हमने सपा में 40-45 साल काम किया है। बहुत से आंदोलन हुए हैं। कई लोग इसमें शहीद भी हुए हैं। फैसला लिए जाते हैं, पार्टी को आगे बढ़ाना है, तो त्याग और संघर्ष करने पड़ते हैं। मेरे अंदर कोई मलाल नहीं है। बस सिर्फ हम अपनी बात रख देंगे। सलाह दे देंगे। फैसला अखिलेश जो भी लेंगे, हम मानने के लिए तैयार हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...