उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव तीसरे चरण तक पहुंच चुका है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। एक जनसभा में सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा यूपी के विकास के लिए इनके पास कोई कार्ययोजना नहीं थी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव तीसरे चरण तक पहुंच चुका है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। एक जनसभा में सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा यूपी के विकास के लिए इनके पास कोई कार्ययोजना नहीं थी।
योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा वह 12 बजे सोकर उठते थे 2 बजे तैयार होते और 4 बजे मित्र मंडली आ जाती। शिवपाल चाचा वसूली में बड़े माहिर थे। योगी ने कहा कि महाभारत के सारे रिश्ते समाजवादी पार्टी में मिल जाएंगे। इसीलिए अपर्णा यादव ने अपने आप को अलग कर लिया
वहीं अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि गर्मी निकालने की बात करने वाले पहले चरण की वोटगि के बाद ठंडे पड़ गए हैं। कानून व्यवस्था की बात करने वालों के राज में ही महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है।
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जालौन में भी 2 दिन पहले बच्ची लापता हो गई और बाबा झांसी में सो रहे थे। सबसे ज्यादा अपराध यूपी में है महिलाएं यहां पर सुरक्षित नहीं है।
वहीं इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि झांसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें… कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झांसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झांसी से किया था। इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देनेवालों को खंड-खंड कर देगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि तीसरे और चौथे चरण के मतदान में सपा दोहरा शतक भी पार कर देंगी। बुंदेलखंड में सपा को सबसे ज्यादा जनसमर्थन मिल रहा है क्योंकि बीजेपी सरकार ने बुंदेलखंड को लोगों को 5 सालों में सिर्फ धोखा दिया हैं। बता दें कि यूपी चुनाव में भाजपा और सपा में जुबानी जंग चल रही है और इन्हीं दोनों के बीच कड़ा मुकाबला भी माना जा रहा है।