भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन सड़कों पर, ट्वीट कर अखिलेश का केंद्र सरकार पर हमला
लखनऊ : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक दोनों सदनों में पास हो गई है, तो वहीं, इस बिल के खिलाफ पूरे देश के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है।
इस सबसे बावजूद केंद्र की मोदी सरकार कृषि बिल पर अपने पैर पीछे खींचने के लिए तैयार नहीं है।
तो वहीं, शुक्रवार 25 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन सड़कों पर उतर गए और बिल के खिलाफ सड़कों पर प्रर्दशन कर रहे है।
इसी बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
आज देश के हमारे अपने किसानों के साथ हर नागरिक को खड़ा होना होगा. भाजपा सरकार एमएसपी व मंडी के नाम पर सारा ध्यान फ़सल की ख़रीद-फ़रोख़्त में लगा देना चाहती है, जबकि भाजपा का असली उद्देश्य कृषि भूमि पर अप्रत्यक्ष क़ब्ज़ा करना है.#25सितम्बर_भारतबंद#BharatBandh#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 25, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि, ‘आज देश के हमारे अपने किसानों के साथ हर नागरिक को खड़ा होना होगा। भाजपा सरकार एमएसपी व मंडी के नाम पर सारा ध्यान फसल की खरीद-फरोख़्त में लगा देना चाहती है, जबकि भाजपा का असली उद्देश्य कृषि भूमि पर अप्रत्यक्ष क़ब्ज़ा करना है। #25सितम्बर_भारतबंद #BharatBandh #NoMoreBJP’