{ अनुज की रिपोर्ट }
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में जंगलराज स्थापित हो गया है। आम आदमी सहमा हुआ है, जबकि अपराधी बेखौफ अपराध कर रहे है। पुलिस तंत्र नकारा साबित हो रहा है।
प्रदेश की आम जीवन असुरक्षित हो गया है। एटा,चंदौली, आगरा, उन्नाव में लगातार हत्याये हो रही है, लॉकडाउन में 100 से ज्यादा हत्याये हुयी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रयागराज के तुलसीराम केसरवानी परिवार की सामूहिक हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री से कहा है कि अपराधियो के 24 घंटे में गिरफ्तारी हो, उन्हें कड़ी सजा दी जाये।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याओं से आम लोगों में भय व्याप्त हो गया है उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में विफल है।