{ प्रवीण की रिपोर्ट }
साहिबाबाद थाने के ऊपर कोरोना योद्धाओं पर हिंडन एयरबेस से उड़े हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा कर सम्मान किया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने थाने के बाहर आकर एयरफोर्स कर्मियों का हाथ हिलाकर स्वागत किया।
एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने एयरबेस के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस पुष्प वर्षा को हम आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वर्षा मानते हुए और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित हुए हैं।
बता दें कि पुष्प वर्षा की शुरुआत करीब 11.50 पर साहिबाबाद थाने से हुई। इसके बाद गाज़ियाबाद के जिला अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों पर भी एयर फोर्स के जवानों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
एसएसपी ने सरहद के शूरवीरों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस पुष्प वर्षा को हम आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वर्षा मानते हैँ।