आगरा में बढ़ते कोरोना को लेकर योगी सरकार की टीम पूरी तरह एक्शन में आ गयी है । टीम लगातार हॉट स्पॉट इलाकों का दौरा कर रही है।
दरअसल CM योगी ने 4 सदस्यों की टीम आगरा भेजी है लिहाजा ये टीम पूरी जिम्मेदारी से काम कर रही है.
टीम ने हॉट स्पॉट सेंटर में मेडिकल कैम्प लगा दिए हैं ताकि किसी भी मरीज को दवाओं के लिए न भटकना पड़े और लोग हॉट स्पॉट सेंटर के अंदर ही रहें जिससे कोरोना की लड़ाई को दमदारी से लड़ा जा सके।
दरअसल शुरुआती लापरवाही से आगरा में करीब 800 के आसपास मरीज पहुंच गए हैं लेकिन अब स्पेशल टीम काम कर रही है। लिहाजा आगरा में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादात को रोकने की एक उम्मीद जगी है ।