(ओपी वरूण की रिपोर्ट) कांग्रेस और बीजेपी दलों की राजनीति में गरीब मजदूरों की बेबसी नजर आ रही है। एक तरफ जहां प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्य पैदल ही जाने पर मजबूर है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा बसों को लेकर राजनीति कर रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से भेजी गई बसों को पास न होने की वजह से मंगलवार को पुलिस ने आगरा की सीमा में घुसने से मना कर दिया था।
जिसके बाद राजस्थान सीमा पर धरना देकर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू समेत अन्य नेताओ को पुलिस ने मंगवार शाम गिरफ्तार कर उन पर लाॅकडाउन उल्लंघन की धारा और महामारी एक्ट लगा दिया।
बसों और मजदूरों को लेकर कांग्रेस और सरकार आमने सामने आ गई है जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने आगरा पुलिस लाइन का घेराव करते हुए जोरदार प्रर्दशन किया। कांग्रेसियों की मांग है कि प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं को रिहा किया जाए। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया।