तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स अरिदमन सिंह, भदावर राजपरिवार से हैं। आज भी उन्हें राजा साहब, महाराज, राजा भदावर कहलाने का शौक है।
इनके नाम के आगे बिना राजा शब्द लगाए बोलना उनके सामने गुस्ताखी मानी जाती है। अरिदमन सिंह बाह की परंपरागत पुस्तैनी सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान आगरा के नौ सीटों से वह एकमात्र समाजवादी पार्टी के विधायक थे, जिन्होंने जीत हासिल की थी।
मामला यह है कि थाना पिनाहट के गांव मनोना मे 13 मई की रात को एक किशोरी के साथ गांव के ही एक दबंग ने दुष्कर्म किया था जिसमे थाना पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया।
आरोपी पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह के पक्ष का होने के कारण पूर्व मंत्री पीड़ित पक्ष पर लगातार राजीनामा का दबाब बना रहै थे।
जब दबाब नही बना तो बुधवार को पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह व अपनी विधायक पत्नी पक्षालिका सिह सीओ पिनाहट हरीशचंन्द्र टमटा के साथ दोपहर को अपने करीब पचास समर्थकों के साथ मनोना पहुचे और लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुऐ भीड़ इकट्ठी की।
सपा छोड़कर BJP में आये पूर्व मंत्री जी शायद ये भूल गए है की ये बीजेपी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ इस समय प्रदेश के मुखिया है।
योगी जी के राज़ में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाती है और ना ही इन घटनाओं को अंजाम देने वाले को बख्शा जाता है।
समाजवादी से भगवावादी हुए अरिदमन सिंह शायद यह नहीं जानते कि प्रदेश में महिलाओं की रक्षा करना योगी जी का पहला धर्म माना जाता है।
सुनिए पीड़िता क्या कह रही है –
इसके बाद उन्होंने पीड़ित पक्ष पर जबरन राजीनामा का दबाब बनाया और जब पीड़ित नही माना तो पूर्व मंत्री के समर्थकों ने पीड़ित किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट की व समर्थकों ने राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दी।
सुनिए पीड़िता के पिता ने मीडिया को क्या कहा –
इस पूरी घटना को लेकर लेकर गांव बहुत बडा बवाल हो गया वही गांव से सभी निवासी पीड़ित के पक्ष मे पूर्व मंत्री के सामने आ गये तब भारी पुलिस फोर्स बुलाकर पूर्व मंत्री वहां से भाग गए।