ताजनगरी में जुलाई में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1600 के पार पहुंच गया है
इसके अलावा मृतकों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। 23 नए मरीज भी मिले है। अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1604 पर पहुंच गया है।
जिले में अब तक 1301 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 81.1 फीसदी है। अभी 206 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।
वहीं आपको बता दे कि कोरोना संक्रमित मरीजों के होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू हो गई है। चार दिन में 15 मरीजों ने इस व्यवस्था को अपनाया है और घर में रहकर इलाज करा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर का निरीक्षण किया। एक परिजन को प्रशिक्षण दिया।