आगरा में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज़ नए मरीज सामने आ रहे है। सोमवार को भी 9 नए मरीज सामने आये है और अब कुल मरीजों की संख्या 765 हो गयी है।
आपको बता दे इस वक़्त जनपद में 44 हॉटस्पॉट है और ये पूरी तरह सील किये जा चुके है। पुलिस की सख्ती जारी है और बिना कारण बाहर जाने वालों को गिरफ्तार करने के आदेश है।
वैसे जनपद के लिए एक राहत की बात यह भी है कि कल 10 मरीज और ठीक हो गए। ऐसे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 336 हो चुकी है।
ज्ञात हो, वर्तमान में आगरा में कुल 404 एक्टिव केस हैं, जबकि 25 जाने गयी है।