{ ओपी वरुण की रिपोर्ट }
लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू हो गया है और सरकार ने इसके तहत कई छूट जनपदों को दी है जिसमें शराब की दुकान खोलना भी शामिल है क्यूंकि राज्य सरकारों का राजस्व काफी हद तक शराब पर निर्भर करता है।
लेकिन आगरा में ऐसी कोई छूट नहीं दी गयी है क्यूंकि आगरा में पिछले 3 दिन में 150 मरीज मिले है और आकंड़ा 600 के पार जा चुका है।
आगरा जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है कि जनपद में सख्ती लागू रहेगी और लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जायेगी।
शहर में पैकेटबंद दूध के बाद अब सब्जी भी पैकेट में ही मिलेगी। शहर में कोरोना संक्रमण और 20 से अधिक सब्जी विक्रताओं के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है।