{ शिवम् की रिपोर्ट }
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में ताज नगरी आगरा के लोग जी जान से लड़ाई लड़ रहे है। केस भले ही रोज़ आ रहे है लेकिन अप्रैल की तुलना में मई के महीने में मरीजों के मिलने की रफ्तार अब धीमी हुई है।
देर रात आयी रिपोर्ट्स में सोमवार को 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है ,इसी के साथ कुल मरीजों का आकंड़ा 864 पर पहुंच गया।
लेकिन अच्छी बात यह भी है की इनमे से 754 मरीज ठीक हुए है वही सिर्फ 33 मौते हुई है। ठीक होने की दर आगरा में सबसे अधिक है। यह 80 फीसदी को भी पार कर गयी है।
आकंड़ो के हिसाब से अब आगरा में सिर्फ 77 एक्टिव मरीज है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या मिलने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है।
अगर अगले एक महीने तक यही रफ्तार रहती है तो जैसा की सीएम योगी ने कहा है कि जून के अंत तक प्रदेश से कोरोना अलविदा हो जाएगा।