आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिमराई के पास चंबल के बीहड़ में जंगली जानवर तेंदुआ का शव मिलने से वन कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर वन विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायाजा लिया, जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर के सिमराई गांव के चंबल के बीहड़ में एक विशाल तेंदुआ का मृतक अवस्था में शव मिलने से वन कर्मियों में हड़कंप मच गया।
वनकर्मीओ ने इसकी सूचना वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी सूचना पर मनीष मित्तल डीएफओ आगरा, आरके राठौर रेंजर बाद मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
तेंदुआ की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं, मृतक तेंदुआ का शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण ठीक से स्पष्ट हो पाएगा।
मौके पर पहुंचे सुनील कुमार चौधरी मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन कानपुर ने तेंदुआ के शव मिलने पर जांच के आदेश दिए हैं।
साथ ही तेंदुआ की मौत में शामिल दोषी पाए जाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है। वन कर्मियों द्वारा जांच शुरू कर दी हुई है।