{ आगरा से शिवम प्रजापति की रिपोर्ट }
थाना हरिपर्वत के बापू नगर के मंदिर में शराब पी रहे दबंग युवकों को मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने मना करने वाले युवक के घर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है,ताजनगरी में दबंगों का कहर इस कदर हावी है कि थाना हरिपर्वत क्षेत्र के बापू नगर इलाके में मंदिर प्रांगण में करीब आधा दर्जन दबंग युवक शराब पी रहे थे तभी एक युवक ने शराब पीने की मना की तो दबंगों ने युवक मंगल सिंह के घर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
यह पूरी वारदात पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सीसीटीवी कैमरे में कैद इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि दबंग किस कदर लाठी-डंडों से हमला बोल रहे हैं इस घटना में मंगल सिंह की मां विमला देवी की मौत हो गई।
आनन-फानन में मंगल सिंह के परिजनों ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने विमला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।।