{ ओपी वरुण की रिपोर्ट }
योगी सरकार के फैसले के बाद अब आगरा प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि वो जल्द ही दूसरे राज्यों के मजदूरों को जनपद से बाहर भेजने के लिए रोडवेज की बसों का इंतज़ाम करेंगे।
इसी कड़ी में रोडवेज की बसों को चलाया गया है, जिसमे सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए कुल संख्या के आधी सवारियो को बसों में बिठाया जा रहा है।
लोगो को आगरा से रवाना करते समय उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है, साथ ही बस में कोई दिक्कत न हो इसके लिए हर बस में एक होमगार्ड को भी भेजा जा रहा है।
आगरा प्रशासन ने अभी तक पहले चरण में राजस्थान के लिए 282 लोगो को बसों द्वारा भेजा है और इसके बाद बिहार के लोगों को भी भेजा जाएगा।